Kanpur : चांदी के रेट कम होने के बाद ही, बाजार से हुई गायब हुई चांदी

0
62

सराफा बाजार में जैसे ही चांदी के रेट कम हुए तो बाजार में उसका असर दिखाई देने लगा है। रेट कम होने के बाद बड़े कारोबारियों ने चांदी की जमकर खरीदारी की।

और इससे बाजार मे चांदी ही गायब हो गई। बाजार के हालात यह है कि चांदी की बड़ी खरीद करने वालों को दो या तीन दिन का इंतजार करना पड़ रहा है।

और बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी के रेट गिरते ही बड़े निवेशक मुनाफा कमाने के लिए चांदी की जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं।

और इतना ही नहीं सराफा बाजार में सोमवार को चांदी का भाव जीएसटी के साथ 92, 300 रुपये किलो जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 90, 000 रहा। बाजार में गुरुवार और शुक्रवार को चांदी के भाव में अचानक गिरावट के बाद शहर के सराफा बाजार में चांदी के लिए ‘वेटिंग’ भी लगी हुई है।

दाम गिरने के बाद चांदी भी जमकर खरीदी भी की जा रही है। साथ ही ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि शहर में चांदी का औसत कारोबार रोजाना लगभग दो हजार किलो चांदी का होता है।

साथ ही चांदी के रेट गिरने के साथ ही यह बढ़कर लगभग दस हजार किलो हो गया है। उन्होंने बताया कि शहर में बड़े स्तर पर चांदी मुंबई, आगरा व दिल्ली से आती है।

हालात यह है कि इन शहरों में भी चांदी की कमी हेा गई है। ऐसी स्थिति में चांदी की बड़ी खरीद पर खरीदार को दो से तीन दिन का भी इंतजार करना पड़ रहा है।

ये भी बता दें कि बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सोना-चांदी कारोबार फिलहाल अस्थिरता के दौर से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में छोटे निवेशकों को बाजार से दूरी बनाने की जरूरत है।

अंतराष्ट्रीय बाजार लगातार सराफा बाजार को मुख्य रूप से प्रभावित भी कर रहा है। इस स्थिति में बाजार में बड़ा निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।

और उधर आम खरीदार चांदी के कम रेट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा सोने के रेट में कमी होने पर भी वे बाजार का रुख भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here