न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। थाना बिधनू के एक गांव में 14 साल की किशोरी से 16 वर्षीय नाबालिग लड़के ने दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता ने बताया कि नौ दिसंबर को उनकी बेटी साइकिल से लकड़ियां लेने गैस एजेंसी के पास जंगल में गई थी। वहां से लौटते समय गैस एजेंसी में काम करने वाले लड़के ने उसे सीढ़ी नहर झाल के पास पकड़ लिया। खींचकर धान के खेत में ले गया और दुष्कर्म किया।
घर वापस आने पर किशोरी ने परिजनों को ये जानकारी दी। इसपर पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद वह सीपी डॉ. आरके स्वर्णकार से शिकायत करने पहुंचे। उनके आदेश पर पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें : Bollywood: कामाख्या मंदिर पहुंचीं उर्वशी रौतेला, पूजा-आरती कर लिया मां का आशीर्वाद
थाना प्रभारी प्रेमचंद कनौजिया ने बताया कि आरोपी व पीड़िता दोनों नाबालिग हैं। लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है।