Kanpur Breaking: छोटे भाई की लड़ाई का बदला लेने के लिए युवक को मारी चाकू, हालत गंभीर, हैलेट किया गया रेफर

क्षेत्रीय दुकानदारों के अनुसार 3 दिन पहले मुख्य आरोपी के भाई रामू ने एक गाय को डंडा मार दिया था। जिसके चलते आपस में दोनों में तनातनी बनी थी इसी के चलते शनिवार को यह बड़ी घटना घट गई इस घटना में बीच बचाव में पारस मेहरोत्रा भी घायल हो गए ।

0
265

न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। मूलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्तन बाजार में एक ही दुकान के ही दो कर्मचारियो के आपसी विवाद में एक कर्मचारी के भाई ने जानलेवा कर हमला कर दिया। दरअसल कानपुर की हटिया बर्तन बंजार में न्यू मां शारदा पूजन भंडार प्रशांत मेहरोत्रा की दुकान में तीस वर्षीय उमाशंकर उर्फ छोटू और 19 वर्षीय रामू काम करते हैं। दोनों में ही कुछ दिनों से आपसी मनमुटाव चल रहा था।

जानकारी अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11 बजे दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसपर कर्मचारी रामू ने अपने बड़े भाई सोनू को सूचना दी। जो कि करीब सौ मीटर की दूरी एस आर ब्रदर्स कॉस्टमेटिक दुकान में काम करता है।

आपको बता दे कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर उमाशंकर उर्फ छोटू पर चाकू से हमला कर दिया । मामला बढ़ता देख क्षेत्रीय दुकानदारों ने मुख्य आरोपी सोनू को पकड़ लिया और उसके तीन साथी फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

क्षेत्रीय दुकानदारों के अनुसार 3 दिन पहले मुख्य आरोपी के भाई रामू ने एक गाय को डंडा मार दिया था। जिसके चलते आपस में दोनों में तनातनी बनी थी इसी के चलते शनिवार को यह बड़ी घटना घट गई इस घटना में बीच बचाव में पारस मेहरोत्रा भी घायल हो गए ।

इस प्रकरण में एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह एक दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारियों के आपसी विवाद में एक कर्मचारी के भाई ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे चाकू उसकी बाई तरफ छाती में लगी है। घायल को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया है और इसमें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों के लिए टीम लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें :Kanpur: 30 रुपये शुल्क के साथ गांवों में घर-घर कूड़ा उठान शुरू, DM ने निस्तारण की तैयारियों को देखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here