न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। केडीएमए कानपुर क्रिकेट लीग में कानपुर स्टारलेट ने सी स्पोर्टिंग यूनियन को 24 रनों से हरा दिया। स्टारलेट के कप्तान व बल्लेबाज श्रेयांश सिंह (110) और अंशुल टेकचंदानी (89) के दम पर टीम ने सी स्पोर्टिंग यूनियन के सामने तीन विकेट के नुकसान पर 254 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसका पीछा करने उतरी सी स्पोर्टिंग यूनियन की टीम निर्धारित 38 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर महज 230 रन ही बना सकी। कानपुर स्टारलेट की ओर से अमित करम चंदानी ने 2 और जितेश व देवेंद्र ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले सी स्पोर्टिंग यूनियन ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। कानपुर स्टारलेट की ओर से कप्तान श्रेयांश और मानस तिवारी ने पारी की शुरुआत की। दूसरे ओवर में आठ रन पर मानस तिवारी को आदित्य ने चलता किया। इसके बाद क्रीज पर अंशुल टेकचंदानी आये। श्रेयांश और अंशुल ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई, और टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया।
वहीं 226 रन पर टीम को दूसरा झटका अंशुल (89) के रूप में लगा। इसके बाद पूरी टीम ने निर्धारित 38 ओवरों में तीन विकेट खोकर 254 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सी स्पोर्टिंग यूनियन की टीम की ओर से हार्दिक ने 100 और आर्यन शर्मा ने 48 सर्वाधिक रन बनाये। पूरी टीम 38 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन ही बना सकी, और 24 रन से मैच हार गई।
ये भी पढ़ें : Pakistan: शहबाज शरीफ दूसरी बार संभालेंगे पाकिस्तान की कमान, आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ