Kanpur: नगर आयुक्त की बल्लेबाजी से जीती सीपी इलेवन, 53 गेंदों पर जोड़े शानदार 93 रन

0
63

कानपुर। पालिका स्टेडियम में हुए सीपी इलेवन और टीएसएच इलेवन के बीच उद्घाटन मैच को सीपी इलेवन की टीम ने छह विकेट से जीत लिया। शहर की साफ सफाई और विकास का जिम्मा संभालने वाले नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 53 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 93 रन बनाए और नाबाद रहे। इसके पहले टास जीतकर सीपी इलेवन की टीम ने फील्डिंग करने का फैसला किया।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की कप्तानी में हुए मैच में उन्होंने इस प्रकार की फील्डिंग सजाई की टीएसएच इलेवन की टीम 20 ओवर में  पांच विकेट की नुकसान पर 175 रन ही बना सकी। टीएसएच की तरफ से करन दवे ने 41 गेंद पर 60 रन और शिखर ने 34 गेंद पर 47 रन बनाए। विकेट कीपर बल्लेबाज तरंग ने 33 रन बनाकर नाबाद रहे और सनी 12 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

अच्छी फील्डिंग और गेंदबाजी का परिचय देते हुए सीपी इलेवन से एडीसीपी मनीष सोनकर, गौरांग राठी, रिषभ और जोगिंदर कुमार ने एक विकेट लिये। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सीपी इलेवन की टीम केस्को एमडी सैमुअल पाल और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सधी हुई शुरुआत की। सैमुअल पाल 10 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गये लेकिन नगर आयुक्त अंतिम तक डटे रहे। एडीजी जोन आलोक सिंह ने 5 रन, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने 5 रन, गौरांग राठी ने 33 रन बनाकर आउट हुए। विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ ने नगर आयुक्त का साथ दिया और 8 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को विजय दिलाई।

गेंदबाजी में टीएसएच इलेवन की टीम से सनी, असीम जैन, नितिन गोयल को एक-एक विकेट प्राप्त हुए। शनिवार शाम साढ़े छह बजे से शुरु हुए टी-20 मैच में मैन आफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बालर, बेस्ट फील्डर, अधिकतम सिक्सर आफ द मैच के अवार्ड टीएसएच के निदेशक प्रणीत अग्रवाल, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर गोपाल शर्मा, पूर्व रणजी खिलाड़ी शशिकांत खांडेकर, राहुल सपरु ने किया। टीएसएच के निदेशक प्रणीत अग्रवाल ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की।

फ्लड लाइट की रोशनी में हुआ मैच
फ्लड लाइट की रोशनी में हुये उद्धघाटन मैच में सीपी इलेवन के कप्तान पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार रहे। इसके साथ ही एडीजी जोन एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी आलोक सिंह, डीआईजी रेंज जोगिंदर कुमार, अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर, ब्रिगेडियर हसन, डीएम कानपुर राकेश कुमार, एमडी केस्को सैमुअल, डीएम उन्नाव गौरांग, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, एडीएम सिटी राजेश, एडिशनल डीसीपी क्राइम मनीष कुमार, सिविल जज अक्षय, एसीपी बिल्हौर सुमित, एसडीएम नर्वल रिषभ, एसीपी सीसामऊ अभिषेक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here