न्यूजलिंक हिंदी कानपुर। समोसा खरीदने के दौरान पेंटर का दुकानदार से विवाद हो गया। आक्रोशित दुकानदार ने खौलता तेल फेंक कर पेंटर पर कढ़ाई से हमला कर दिया। हमले से पेंटर लहूलूहान हो गया। परिजनों ने घायल को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
नौबस्ता के मछरिया निवासी राम स्वरूप उर्फ गंगौत्री प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा आशू (25) पेटिंग का काम करता है। बीते शनिवार को वह काम से घर लौट रहा था। इस दौरान आशू घर के पास फेरी कर समोसा बेचने वाले दुकानदार के पास रुक गया। समोसा खरीदने के दौरान किसी बात को लेकर आशू की मछरिया निवासी दुकानदार मोहम्मद सफीक से कहासुनी हो गए। राम स्वरूप ने आरोप लगाया कि इस दौरान मोहम्मद सफीक ने बेटे पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। साथ ही उसके सिर पर कढ़ाई मारकर लहूलुहान कर दिया।
ये भी पढ़ें: Kanpur News: इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अभियान, गांधी जयंती पर चला 207 घंटे हुई सफाई
घटना के दौरान शोरगुल सुन कर क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए। लोगों को एकत्रित होते देख कर आरोपी दुकानदार मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी पर परिजनों ने आशू को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी जगदीश कुमार पांडेय ने बताया कि रामस्वरूप की तहरीर पर आरोपी मोहम्मद सफीक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेजा गया है।