Kanpur: नशेबाज बेटे ने मां पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास, पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर भेजा जेल

चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां में एक नशेबाज बेटे ने अपनी वृद्ध मां को पीटने के बाद उसपर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया।

0
164

न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां में एक नशेबाज बेटे ने अपनी वृद्ध मां को पीटने के बाद उसपर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्जकर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़े : Kanpur: छात्रा संग स्कूल वैन चालक की दरिंदगी, मासूम ने बयां की आपबीती, तो महिला दरोगा भी एक बार कांप गईं

चकेरी अहिरवां के शिवपुरी निवासी सरोज कुशवाहा (65) अपने बेटे राहुल कुशवाहा उर्फ रिंकू, बहू व दो पोतियों और बेटी के साथ रहती हैं। पीड़िता ने बताया कि उनका बेटा नशेबाज है। अक्सर किसी न किसी बात को लेकर उनसे विवाद कर गालीगलौज करता है।

संपत्ति को लेकर भी विवाद करता है। शनिवार राहुल बाहर से नशे की हालत में आया और उन्हें गाली देने लगा। उन्होंने विरोध किया तो पीट दिया। मिट्टी का तेल डालकर माचिस से आग लगाने का प्रयास किया। यह देख वह शोर मचाते हुए घर के बाहर भागीं तो बेटा भी माचिस लेकर पीछे दौड़ा।

ये भी पढ़े : UP News : 30 से चलेंगी वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन, अयोध्या जाने वालों को मिली लग्जरी ट्रेनों की सौगात

यह देख आसपड़ोस के लोग जमा हो गए, तो उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मां की तहरीर पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर जेल भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here