न्यूजलिंक हिंदी, कानपुर। Kanpur Kushagra Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कपड़ा कारोबारी के 16 वर्षीय बेटे कुशाग्र कनौडिया की मौत के राज परत दर परत खुलना शुरू हो गए हैं। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि कुशाग्र को मारने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने का प्लान था। इसके लिए आरोपियों ने चापड़ और पॉलीथिन बैग भी खरीद लिया था। इसके बाद शव को गंगा नदी में बहाने की भी तैयारी थी।
कारोबारी के बेटे कुशाग्र की किडनैपिंग और फिर फिरौती के बाद हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को रायपुरवा थाने की पुलिस ने रिमांड पर ले लिया। जिला जेल से रविवार सुबह 9 बजे आरोपियों को रिमांड पर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रभात ने खुलासा किया है कि शव को ठिकाने लगाने से पहले चापड़ और पॉलीथिन बैग खरीद लिए थे। चापड़ से कुशाग्र को काटकर गंगा और दूसरी किसी जगह फेंकने का प्लान था। लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्र (16) की 30 अक्टूबर को अपहरण फिर रात में हत्या कर दी गई थी। जघन्य हत्याकांड में ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और प्रभात का दोस्त शिवा उर्फ आर्यन को अरेस्ट कर जेल भेजा था। अब कुशाग्र के माता-पिता और चाचा ने आरोपियों से पूछताछ की इच्छा पुलिस से जताई है।
72 घंटे की रिमांड कोर्ट से मिली
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक हत्या के आरोपियों की तीन दिन यानी 72 घंटे की रिमांड कोर्ट से मिल गई है। 5 नवंबर की सुबह 9 बजे से लेकर 8 नवंबर को सुबह 9 बजे तक की रिमांड मंजूरी हुई है। पुलिस रिमांड के दौरान चापड़, पॉलीथिन बैग सहित अन्य सबूत बरामद करने का प्रयास करेगी। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस तीनों आरोपियों को घटनास्थल से लेकर अलग-अलग क्राइम सीन पर ले जाएगी। पूरे क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया जाएगा। इस दौरान फोरेंसिक टीम भी रहेगी।