कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार का शुभारंभ जल्द होगा। इस स्ट्रेच में मोतीझील के बाद पड़ने वाले पांचों अंडरग्राउंड चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन में अधिकांश सिस्टम इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो चुका है। गुरुवार को इन स्टेशनों में टिकट ऑफिस मशीन (टॉम) और एक्सेस फेयर ऑफिस (ईएफओ) मशीनों को इंस्टॉल करने का काम भी पूरा कर लिया गया। इसके साथ ही अब इन सभी मेट्रो स्टेशनों से यात्रा के लिए टिकटिंग की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
कानपुर मेट्रो की वाणिज्यिक सेवाओं के दौरान फेयर कलेक्शन के लिए ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (एएफसी) का प्रयोग किया जाता है। इस सिस्टम के तहत यात्रा टिकट के लिए सभी स्टेशनों पर टिकट ऑफिस मशीन (टॉम), एक्सेस फेयर ऑफिस (ईएफओ), ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी गेट) और टिकट वेंडिंग मशीन की आवश्यकता होती है। टिकट ऑफिस मशीन (टॉम) स्टेशन के टिकट काउंटर पर लगाए जाते हैं जबकि एक्सेस फेयर ऑफिस (ईएफओ) स्टेशन कंट्रोल रूम में लगा होता है। आज पांचों स्टेशनों पर टिकट ऑफिस मशीन (टॉम) और एक्सेस फेयर ऑफिस (ईएफओ) मशीनों को इंस्टॉल करने का काम पूरा कर लिया गया। मेट्रो ने बताया कि पांचों स्टेशनों में टिकट काउंटर्स पर कुल मिलाकर 11 टॉम और स्टेशन नियंत्रण कक्षों में 5 ईएफओ लगाए गए हैं। चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशनों में से प्रत्येक स्टेशन के टिकट काउंटर में दो टॉम मशीन, जबकि कानपुर सेंट्रल स्टेशन के टिकट काउंटर में तीन टॉम मशीन लगाए गए हैं। प्रत्येक स्टेशन के स्टेशन कंट्रोल रूम में एक ईएफओ इंस्टॉल किया गया है।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, ‘‘कानपुर मेट्रो की टीम मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा के विस्तार के लिए पूरी प्रतिबद्धता से तैयारी कर रही है। सीएमआरएस से एनओसी मिलने के बाद जल्द ही मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार कर दिया जाएगा।