न्यूजलिंक हिंदी, कानपुर। यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने बारादेवी से नौबस्ता के बीच बन रहे करीब 5 किमी. लंबे एलिवेटेड सेक्शन के पाइलिंग का काम पूरा कर लिया है। सोमवार को यूपीएमआरसी के सिविल इंजीनियरों ने बौद्ध नगर के पास आखिरी पाइलिंग का काम पूरा किया और इसी के साथ कॉरिडोर-1 के अब बारादेवी नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन की सभी 1153 पाइलिंग का काम पूरा कर लिया है।
क्या होती है पाइलिंग
पाइलिंग मतलब जमीन के अंदर खोदाई करके उसके नीचे लोहे की जाल लगाने से है। इसे मेट्रो कॉरिडोर की नींव भी कह सकते हैं। आमतौर पर 3-6 पाइलों के समूह पर एक पाइल कैप तैयार किया जाता है और फिर पाइल कैप्स को आधार बनाकर मेट्रो कॉरिडोर के पिलर्स खड़े किए जाते हैं।
17 महीने में पूरा किया गया काम
यूपीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार ने कहा कि इस सेक्शन के लिए सभी 1153 पाइलिंग पूरी कर ली और जल्द ही सभी पाइल कैप्स की कास्टिंग का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। बारादेवी नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में निर्माण 8 अगस्त 2022 से हुआ था और इस सेक्शन में 27 दिसंबर 2022 को पहला पियर कैप रखा गया था। 21 जनवरी 2023 को इस सेक्शन का पहला यू-गर्डर रखा गया था।