-अपलाइन के बाद डाउन-लाइन पर भी कानपुर सेंट्रल तक ट्रैक निर्माण पूरा
कानपुर मेट्रो ने अप-लाइन‘ के बाद अब ‘डाउनलाइन‘ पर भी कानपुर सेंट्रल तक ट्रैक निर्माण का कार्य पूरा कर लिया। इसके साथ ही कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत अब आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक दोनों लाइनों पर ट्रेन का रास्ता तैयार हो गया है। आने वाले कुछ दिनों के अंदर ‘डाउनलाइन‘ पर कानपुर सेंट्रल तक थर्ड रेल लगाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन पर भी ट्रैक स्लैब के निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने रविवार को अंडरग्राउंड सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक कर सभी विभागों से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
‘डाउनलाइन‘ पर पहले मैकरॉबर्टगंज स्थित रैम्प एरिया से नयागंज स्टेशन तक ट्रैक निर्माण पूरा करने के बाद सितम्बर माह में नयागंज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बीच लगभग 1500 मीटर लंबे स्ट्रेच पर ट्रैक निर्माण शुरू किया था। जो अब पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही अब दोनों लाइनों पर मेट्रो ट्रैक का विस्तार आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक हो गया है। कानपुर सेंट्रल तक ‘अप-लाइन‘ पर ट्रैक निर्माण और थर्ड रेल इंस्टॉलेशन का कार्य अक्टूबर में पूरा हो चुका था।
यूपीएमआरसी जनवरी 2025 में आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा आरंभ करने के लिए प्रयासरत है। ट्रैक निर्माण के लिए पहले रेल (पटरी) बिछाने और वेल्डिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ट्रैक स्लैब की ढलाई का कार्य किया जाता है। कानपुर मेट्रो में ट्रैक निर्माण के लिए बैलास्ट-लेस (गिट्टी-रहित) ट्रैक का प्रयोग किया जाता है। ट्रैक स्लैब पर डिरेलमेंट गार्ड के साथ-साथ थर्ड रेल लगाने के भी प्रबंध किए गए हैं। साथ ही, कंपन और शोर को अवशोषित करने के लिए ट्रैक में मास स्प्रिंग सिस्टम का प्रयोग भी किया जा रहा है।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, निदेशक/वर्क्स एण्ड इंफ्रास्टक्चर सीपी सिंह और निदेशक ऑपरेशंस प्रशांत मिश्रा और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को कानपुर मेट्रो के निर्माणाधीन अंडरग्राउंड स्टेशनों का दौरा किया। अधिकारियों ने इसके बाद गुरूदेव चौराहा स्थित मेट्रो डिपो में बैठक की जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। सुशील कुमार ने कहा किकानपुर मेट्रो टीम की निर्माण कार्यों की गति प्रशंसनीय है।