KANPUR MURDER : सर पर चोट लगने से कोमा में चली गयी थी महिला, पोस्टमार्टम में खुला हत्या का राज

गर्ल्स हॉस्टल केयर टेकर की मौत पर लगाए जा रहे कयासों पर बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने विराम लगा दिए। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक महिला केयर टेकर की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु के प्रहार से हुई है।

0
117

न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। गर्ल्स हॉस्टल केयर टेकर की मौत पर लगाए जा रहे कयासों पर बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने विराम लगा दिए। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक महिला केयर टेकर की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु के प्रहार से हुई है। रिपोर्ट में महिला के सिर के करीब आधा दर्जन से अधिक हड्डियां टूटी मिली है, जिससे महिला कोमा में चली गई।

भारी वस्तु के प्रहार से स्कल बोन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है, जिससे साफ पता चलता है कि हत्यारोपी ने कितनी नृशंसता से केयर टेकर के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए है। वहीं शरीर पर पांच जगहों पर चोटें मिली है। रेप की आशंका के चलते स्लाइड बनाई गई है।

महिला केयर टेकर का पोस्टमार्टम डफरिन, कांशीराम व सीएचसी कल्याणपुर के तीन डाक्टरों के पैनल से किया गया। पीएम के दौरान पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
मूलरुप से हरदोई निवासी महिला पिछले ढाई साल से गीता नगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में केयर टेकर थी और टिफिन सर्विस का भी काम करती थी। पति की पांच साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है।

ये जी पढ़े : PM मोदी ने माथे पर सिक्का चिपका कर दिखाया जादू, बच्चों के बीच मस्ती करते हुए उनका ये वीडियो हुआ वायरल

बेटी ने बताया था कि सोमवार शाम टिफिन देने वाला मसवानपुर निवासी अर्जुन यादव था। जिसके बाद मां ने उसे दूध लेने के लिए भेज दिया था। वापस लौटने पर काफी देर के बाद भी दरवाजा न खुलने पर हॉस्टल में रहने वाली युवती को इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद युवती के दरवाजा खटखटाने पर अर्जुन ने दरवाजा खोला था। बेटी ने अंदर जाकर देखा तो महिला केयर टेकर नग्न अवस्था में बेसुध पड़ी हुई थी साथ ही सिर पर चोट लगी हुई थी। परिजन महिला को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। बुधवार को डफरिन की महिला डॉक्टर शालकु रावत, कांशीराम के डॉक्टर डॉ सुमित मिश्रा व सीएचसी कल्याणपुर के डॉक्टर सचिन सिंह के पैनल से हुआ।

परेवा की पार्टी को दौरान हुई घटना
मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि मम्मी ने परेवा पर पार्टी का इंतजाम किया था, जिसमें कुलदीप उर्फ अर्जुन और उसके दोस्तों को शामिल होने के लिए कहा था। पुलिस के मुताबिक पार्टी में शामिल होने के लिए कुलदीप समेत पांच लोग आए थे, पहले एक शराब की बोतल लाई गई थी, कम पड़ने पर दो टेट्रा पैक भी लाए गए थे। कमरे में मौजूद सभी लोगों ने शराब पी थी।

किसी तीसरे की जानकारी मिलने पर होने लगा था विवाद
पुलिस सूत्रों की माने तो 2018 में पति की मौत के बाद से महिला कुलदीप उर्फ अर्जुन के साथ रहने लगी थी। पांच साल से अर्जुन और महिला लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। जिसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को थी। परिजनों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से महिला और अर्जुन के बीच किसी तीसरे के आने की आशंका को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने अपनी जांच में इस बिंदु को भी शामिल किया है, वह तीसरा व्यक्ति कौन है।

ये जी पढ़े : Kanpur News: बर्रा पुलिस का कारनामा, जुआरी नहीं मिले तो मौहल्ले से पकड़ लाई दो युवक, पैसे भी ऐंठे…वीडियो ने खोली पोल

हत्यारोपी के पिता ने कराया था मृतका को अस्पताल में भर्ती
अस्पताल के रिकार्ड के मुताबिक महिला केयर टेकर को हैलट में अर्जुन के पिता ने भर्ती कराया था। जबकि वारदात के कुछ समय पहले ही अर्जुन का साथी मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हॉस्टल में लगे दो सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी कब्जे में लिया है। जिसमें अर्जुन और दूसरे आरोपियों का मूवमेंट साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने अर्जुन की शर्ट भी कब्जे में ली है। पुलिस के मुताबिक शर्ट और गद्दे में मिले ब्लड का मिलान कराया जाएगा।

बेटी को है पूरे मामले की जानकारी, नहीं खोल रही मुंह
काकादेव के गीतानगर में हुई इस सनसनीखेज वारदात को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन वारदात के एक-एक बिंदु की जानकार मृतका की बेटी कुछ भी खुलकर नहीं बता रही है। जबकि बेटी के मोबाइल में अर्जुन सहित सभी आरोपियों के मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिले हैं।

काफी देर तक बहता रहा खून
अगर महिला केयर टेकर को समय पर अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता तो वह कोमा में नहीं जाती और ज्यादा खून भी नहीं बहता। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक समय से इलाज मिल जाता तो मृतका को बचाया जा सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here