न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। नजीराबाद व किदवई नगर में लुटेरी दुल्हन का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था, तभी सोमवार रात कल्याणपुर में एक और लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आ गया। कल्याणपुर में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर सिपाही सहित कई लोगों को अपना शिकार बनाया।
कानपुर : कल्याणपुर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार। पहले फेसबुक से करती थी दोस्ती फिर बनती थी अपना शिकार। महिला ने दो पुलिसकर्मियों सहित कई को बनाया अपना शिकार। फर्जी तरीके से फर्जी रेप के करवाती थी मुकदमे दर्ज। फिर समझौते के नाम पर लेती थी मोटी रकम। pic.twitter.com/eenzDX0pOc
— Newslink Hindi (@newslinkhindi) November 21, 2023
कानपुर देहात, पुखरायां निवासी सीतापुर जेल में तैनात सिपाही शिवम ने बताया कि उसकी संगीता देवी उर्फ संगीता पाल से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। संगीता ने अपने प्रेमजाल में फंसा कर बीते जून माह में मंधना स्थित आर्य समाज मंदिर में सिपाही से शादी कर ली। शादी में संगीता के परिजनों में पिता दयाराम, भाई प्रमोद पाल, भाभी बबिता शामिल रही। शादी के बाद शिवम संगीता के साथ कल्याणपुर स्थित मकान में रहने लगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली सड़क हादसा, स्कूटी सवार को कार ने मारी टक्कर, पति-बच्चे की मौत, पत्नी समेत दो भर्ती
कुछ दिनों बाद संगीता ने पैसे और मकान को लेकर कलह शुरू कर दी। इसी दौरान संगीता ने सीसीटीवी कैमरे के सहारे उसके साथ के अश्लील वीडियो बना लिए, जिसके बाद से 10 लाख रुपए और मकान की मांग करने लगी। मना करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगी। शिवम ने बताया कि संगीता के परिजनों से शिकायत करने पर उन्होंने भी धमकी दी। शिवम ने मामले की जानकारी कल्याणपुर थाने में की। पुलिस ने जांच की तो संगीता के काले कारनामों से पर्दा उठने लगा। सोमवार को पुलिस ने संगीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने संगीता को जेल भेज दिया है।
पहले भी कई लोगों को बनाया शिकार
पीड़ित शिवम ने बताया कि मूलरूप से रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी संगीता ने 2017 में अकबरपुर निवासी आनंद बाबू से शादी की थी। दो साल तक साथ में रहने के बाद पति को नपुंसक बताकर रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद जिला गाजीपुर, कमालपुर निवासी सिपाही विनय कुमार यादव जो इस समय एमपी के शहानाबाद थाने में तैनात है को फेसबुक के माध्यम से प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर 15 लाख रुपए में समझौता कर लिया था।