Kanpur: टिफिन बैठक के बहाने दलितों से रिश्ते जोड़ेगी भाजपा, शक्ति केंद्र पर होंगी नुक्कड़ सभायें

Loksabha Election: बूथ पर सभी अपना अपना टिफिन खोलकर खायेंगे। पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क और संवाद करेंगे और उन्हें पीएम मोदी की उपलब्धियां के बारे में बताएंगे ।

0
414

न्यूजलिंक हिंदी, कानपुर। भाजपा अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मना रही है। पार्टी रविवार को अपने सभी बूथों पर टिफिन बैठकें करेगी। अंबेडकर जयंती के बहाने बस्तियों में टिफिन बैठकों के माध्यम से लोकसभा चुनाव से पूर्व दलित वर्ग के मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश है।

पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों, बस्तियों में लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, मिष्ठान वितरण के उपरांत बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकें करेंगे। इन बैठकों में मंत्री, महापौर, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, पार्षद,के अलावा प्रदेश, क्षेत्र,जिला, मण्डल पदाधिकारी सहित शक्ति केंद्र संयोजक,बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुख अपने घरों से अपना भोजन टिफिन लेकर अपने आवंटित बूथों की बैठकों में पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: Kanpur के बिधनू में दर्दनाक हादसा, डंपर की टक्कर से किन्नर समेत कार चालक की मौत, एक अन्य किन्नर घायल

बूथ पर सभी अपना अपना टिफिन खोलकर खायेंगे। पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क और संवाद करेंगे और उन्हें पीएम मोदी की उपलब्धियां के बारे में बताएंगे । पार्टी प्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर पर नुक्कड़ सभाएं करेगी। नुक्कड़ सभाओं में पार्टी के 50 पदाधिकारियों एवं नेताओं को वक्ता के रूप में भेजा जाएगा। नुक्कड़ सभा में यही वक्ता पीएम मोदी की उपलब्धियों का बखान करेंगे । शनिवार को केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने बैठक कर अंबेडकर जयंती एवं नुक्कड़ सभाओं के बारे में योजना तैयार की।

दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि टिफिन बैठक में एक साथ भोजन कर समरसता का संदेश देना है। एक साथ भोजन करने से पारस्परिक सद्भाव, आपसी समन्वय और सहयोग की भावना जागृत होती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ताओ द्वारा दलित वर्ग के शिक्षाविद, उद्यमी , वकील, व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, समाजसेवी एवं कलाकारों को उनके घरों पर सम्मानित किया जाएगा। बैठकों में डॉ अंबेडकर के द्वारा दलित समाज उत्थान के विचारों एवं किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

भाजपा दक्षिण एवं कानपुर लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि दक्षिण जिले में 1142 बूथों पर टिफिन बैठकें होंगी। 20 से 27 अप्रैल के बीच सभी 169 शक्ति केंद्रों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएगी। प्रमुख रूप से क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, डॉ वीना आर्य पटेल, प्रबोध मिश्रा, राम बहादुर यादव, राजन चौहान, के के सचान,संजय कटियार, अर्चना आर्या, गणेश शुक्ला,अर्जुन बेरिया, अनिल त्रिपाठी,वीरेंद्र दिवाकर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here