Kanpur News : सिपाही की सूझबूझ, गंगा पुल से छलांग लगाने जा रहे युवक को गोद में उठाकर बचाई जान

0
153

न्यूज़लिंक हिंदी। यूपी पुलिस के एक स‍िपाही की सूझबूझ और तुरंत एक्‍शन लेने की वजह से एक शख्‍स की जान बच गई। रविवार रात एक युवक गंगापुल से छलांग लगाकर सुइसाइड करने जा रहा था।

इसी दौरान एक पीआरवी सिपाही उसके लिए देवदूत बन गया। सिपाही ने गोली की रफ्तार से युवक को दबोच लिया, और रेलिंग से नीचे उतार लिया। फिलहाल पुलिस ने युवक को समझाते हुए चेतावनी देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

कैंट थाना क्षेत्र स्थित छोटी बीबी हाता निवासी कुनाल कश्यप रविवार को शराब पीकर आया था। इसी बात को लेकर परिवार में उसका बहुत ही झगड़ा हो गया था। कुनाल आत्महत्या की बात कह कर घर से निकला, और गंगा घाट स्थित पुल पर पहुंच गया। कुनाल गंगापुल की रेलिंग पर दोनों पैर लटका कर बैठ गया।

पिता हाथ जोड़कर ऐसा नहीं करने की बहुत ही मिन्नतें करते रहे। इसी दौरान पीआरवी मौके पर पहुंच गई। पीआरवी से शिव श्याम यादव नाम का एक सिपाही गोली की रफ्तार से नीचे उतरा, और युवक को पीछे से दबोचकर रेलिंग से तुरंत ही नीचे खींच लाया। इस तरह से सिपाही की सूझबूझ से कुनाल की जान बचा ली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here