Kanpur News: करौली धाम की ओर से रोग मुक्त और शोक मुक्त दंडवत यात्रा कल से, चार दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

करौली शंकर महादेव धाम करौली की ओर से मंगलवार को सरसैया घाट से पूर्वज मुक्ति व रोग मुक्त, शोक मुक्त भारत के लिए दंडवत यात्रा निकाली जाएगी।

0
274

न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। करौली शंकर महादेव धाम करौली की ओर से मंगलवार को सरसैया घाट से पूर्वज मुक्ति व रोग मुक्त, शोक मुक्त भारत के लिए दंडवत यात्रा निकाली जाएगी।

26 फरवरी को करौली आश्रम से पदयात्रा निकलेगी जो शाम सरसैया घाट पहुंचेगी और वहां मंगलवार को करौली शंकर महादेव रुद्राभिषेक करेंगे। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद दीप दान करेंगे।

इसके बाद दंडवत यात्रा शुरू हो जाएगी। ये यात्रा चार दिनों में शहर के कई भागों से होती हुई करौली शंकर आश्रम पहुंचगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here