Kanpur News: इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर दो छात्राओ में विवाद, सोशल मीडिया पर मामला जमकर हो रहा वायरल

कानपुर के सिविल लाईन में हडर्ड इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल हैं शनिवार को स्कूल की टीचर द्धारा युद्ध को लेकर एक टापिक दिया गया।

0
138

न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। प्रसिद्ध हडर्ड हाई स्कूल का एक मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस संदेश में ये लिखा था कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर दोनों छात्राओ में विवाद हुआ और फिर झगड़ा हो गया।

कानपुर के सिविल लाईन में हडर्ड इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल हैं शनिवार को स्कूल की टीचर द्धारा युद्ध को लेकर एक टापिक दिया गया। जिसमे दसवीं कि दो छात्राओं ने आपस में डिबेट करना शुरू कर दिया। ये डिबेट इजराइल और हमास में हो रहे युद्ध को लेकर छिड़ गयी और मामला बड़ गया। सोशल मीडिया के संदेश के अनुसार मामला इतना बढ़ गया कि दोनों छात्राओं में हाथापाई तक हो गयी।

ये भी पढ़े : Anushka-Virat ने खास तरीके से मनाई एनिवर्सरी, ‘काटा चॉकलेट केक, दोस्तो संग की मस्ती’, देखें पार्टी की Inside Photos

इस संबंध में जब स्कूल प्रशासन से बात करी तो उन्होंने इस संदेश का खंडन करते हुए कहा कि युद्ध को लेकर एक टापिक दिया गया था। जिसको लेकर दोनों छात्राओं में वर्तमान में चल रहे इजरायल और हमास के युद्ध को लेकर आपस में डिबेट करना शुरू कर दिया। जिसके विषय में दोनों छात्राओं को प्रिंसिपल द्धारा डांटकर समझा दिया गया है। साथ ही उनके परिजनो से भी शिकायत की गयी लेकिन लड़ाई झगडे वाली बात ग़लत है ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।

ये भी पढ़े : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैश होंगी भारतीय सेना की बंदूक… 300 मीटर में दुश्मन को ट्रैक करके करेगी ढेर

टीचर ने ये भी कहा कि बच्चे अक्सर टीवी देखते हैं या मोबाइल चालते है और वर्तमान में इजरायल और हमास का युद्ध चल रहा है । इसी को लेकर युद्ध के टॉपिक पर इसराइल और समाज से जोड़कर केवल डिबेट करना शुरू की थी फिर सब शांत हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here