न्यूज़लिंक हिंदी,कानपुर। ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में लगने वाली फुटकर पटाखा बाजार से पार्क का किराया वसूली के विरोध में दुकानदारों ने हंगामा किया। दुकानदारों ने महापौर से कहा कि आज तक हम यूजर चार्ज देकर ही दुकानों को लगाते आयें हैं अब तीन दिन का किराया मांगा जा रहा है। जो गलत है। इसपर महापौर ने कहा कि कोई शुल्क नहीं लगेगा, हो सकता है नगर आयुक्त को इस बारे में जानकारी न हो, इसमें उनकी गलती नहीं है। महापौर ने कहा कि पूर्व में जितनी दुकाने लगती थी उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा।
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन द्वारा नगर निगम की सम्पत्ति पार्क, मैदान, लॉन, सड़क एवं फुटपाथ इत्यादि स्थलों पर बिना अनुमति तथा निर्धारित शुल्क बगैर जमा कराये किसी भी दशा में पटाखा बाजार एवं मेला आदि का आयोजन न होने दें निर्देशित किया गया था। इसको लेकर सोमवार को बुलडोजर ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क पहुंच गया जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें : Kanpur Kushagra Murder: कुशाग्र के हत्यारोपियों पुलिस की रिमांड पर, प्रभात ने चापड़ और कुशाग्र का मोबाइल बरामद कराया
जिसके बाद दुकानदार नगर निगम पहुंचे और पार्क का किराया न लेने की मांग की। इस पर महापौरने निर्देशित किया कि फुटकर पटाखा बाजार अन्य सामग्रियों की तरह पूर्ववत लगते चले आ रहे है, नगर निगम कार्य है, जनता को सुविधायें देना। इसलिये पटाखा बाजार पूर्ववत की तरह बहाल रखा जायेगा। इस दौरान दुकानदार ऋषभ त्रिपाठी, मनीष, दीपू, मुन्ना समेत एक दर्जन दुकानदार रहे।