Kanpur News: शताब्दी नगर सेक्टर-3 व 4 योजना में भवन पाने का सुनहरा मौका, केडीए करेगा लॉटरी

केडीए शताब्दी नगर सेक्टर-3 व 4 की योजना में निकाले गये 518 भूखण्डों के आवंटन के लिये लाटरी गुरुवार को होगी।

0
132

कानपुर। केडीए शताब्दी नगर सेक्टर-3 व 4 की योजना में निकाले गये 518 भूखण्डों के आवंटन के लिये लाटरी गुरुवार को होगी। दोनों ही योजनाओं में एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के कुल 518 नये भूखण्ड निकाले गये थे।

भूखण्डों के आवंटन को 05.11.2024 से 21.12.2024 तक पंजीकरण जमा कराये गये। इस दौरान कुल 2612 पंजीकरण फॉर्म आये। अब गुरुवार को शताब्दी नगर स्थित स्टेडियम पनकी, में सुबह 11 बजे से लॉटरी डाली जायेगी।

चयनित आवेदकों को आवेदन की मूल रसीद व आईडी के साथ लॉटरी में भाग लेना पड़ेगा। आवेदक मूल चालान फार्म, फोटोयुक्त आईडी प्रूफ सहित स्थल पर उपस्थित हो सकता है।

केडीए जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि फार्म के माध्यम से एक ही व्यक्ति प्रवेश पा सकेगा। रसीद की छायाप्रति व मोबाइल पर फोटो मान्य नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here