कानपुर। Kanpur Leopard: पिछले कई दिनों से आईआईटी और एनएसआई में घूम रहा तेंदुआ मंगलवार की शाम को स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री परिसर के पास नजर आया है। अर्मापुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। वन विभाग के रेंजर लल्लू सिंह, चिड़ियाघर के डॉ.नितेश कटियार, डॉ. नासिर की टीम ने मौका मुआयना कर तेंदुए की तलाश की। अर्मापुर ग्राउंड में अग्निवीर भर्ती चल रही है, जिसके लिए कई जिलों से युवक आये हैं। सेना की ओर से उन्हें भी सतर्क किया गया है। तेंदुए को सबसे पहले वॉच टावर पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने देखा और अधिकारियों को सूचना दी।
आईआईटी में भी चहलकदमी
तेंदुए के दोपहर करीब तीन बजे आईआईटी में नजर आने की बात कही जा रही है। यह पेट्रोल पंप के पीछे के जंगल में दिखाई दिया।