न्यूज़लिंक हिंदी। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार कानपुर मेट्रो के निर्माणस्थलों के निकट पिछले दो सालों में प्रदूषण घटा है। मंगलवार को यूपीएमआरसी ने एक्यूआई के आंकड़ों को जारी कर कहा है कि उनकी वजह से शहर में प्रदूषण का ग्राफ नहीं बढ़ा है। अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मेट्रो पूरी तत्परता से प्रयासरत है। धुंध और बदलते मौसम को देखते हुए निर्माण कार्य स्थलों पर पर्यावरण हितैषी उपाय किये जा रहे हैं। धूल को रोकने के लिए एंटी स्मोग गन, स्प्रिंकलिंग सिस्टम वाले वाटर टैंकर, मैकेनिकल ब्रूमर, हाई प्रेशर जेट गन, व्हील वॉशिंग फैसीलिटी निर्माण स्थलों पर व्यवस्थित बैरिकेडिंग आदि साधनों का पूरा प्रयोग किया जा रहा है। जिससे इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा एक्यूआई घटा है।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स कानपुर के अंदर 4 स्टेशनों के एक्यूआई आंकड़े दर्ज करता है। नेहरू नगर, आईआईटी कानपुर, एनएसआई कल्यानपुर और एफटीआई किदवई नगर। मेट्रो ने नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े जारी कर कहा कि किदवई नगर में पिछले दो सालों के मुकाबले एक्यूआई में सुधार हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि किदवई नगर के पास इस समय कानपुर मेट्रो के उपरिगामी सेक्शन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। ऐसे में 28 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक पिछले दो सालों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो पता चलता है कि भारी निर्माण कार्य के बावज़ूद प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बजाए घटा है।
मेट्रो की ज़ीरो कार्बन एमिशन प्रणाली
मेट्रो प्रणाली ज़ीरो कार्बन एमिशन के साथ संचालित होती है। यूपीएमआरसी की परियोजनाओं के अंतर्गत विभिन्न नवोन्मेष जैसे ब्रेकिंग के माध्यम से ऊर्जा सृजित एवं संरक्षित करने के लिए मेट्रो ट्रेनों एवं लिफ़्ट्स में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली का प्रयोग, मेट्रो ट्रेनों में एयर कंडीशनिंग सिस्टम को नियंत्रित करने के लिए एचवीएसी प्रणाली का प्रयोग तथा संपूर्ण मेट्रो सिस्टम में 100 प्रतिशत एलईडी लाइटिंग आदि, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता के उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
1 नवंबर से 7 नवंबर तक किदवई नगर का एक्यूआई डाटा
दिनांक 2021 2022 2023
7नवंबर 308 186 160
6नवंबर 217 243 146
5नवंबर — 169 225
4नवंबर 228 324 127
3नवंबर 195 282 157
2नवंबर 191 146 —
1नवंबर 274 289 118
28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किदवई नगर का एक्यूआई डाटा
दिनांक 2021 2022 2023
31अक्टू0 143 300 116
30अक्टू0 191 275 117
29अक्टू0 167 198 115
28अक्टू0 182 252 —