न्यूज़लिंक हिंदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर को एक बड़ी सौगात देने जा रहे है। दरअसल, 26 फरवरी को सुबह 10:30 बजे PM मोदी अनवरगंज और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशनों का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। यहां सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और शहर के प्रबुद्धजन मौजूद रहेंगे। स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। साथ ही आपको बता दें की अनवरगंज और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के अंतर्गत आधुनिक बनाया जा रहा है।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को प्रयागराज में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) स्टेशनों का भी लोकार्पण करने वाले है। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो गया है। प्रयागराज मंडल के साथ ही कानपुर सेंट्रल के अधिकारी भी तैयारियों में जुट गए हैं। एसीएम रेलवे संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष रेलवे बजट के लिए 19 हजार 375 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं।
ये भी पढ़े : Ameen Sayani: रेडियो होस्ट अमीन सयानी की हार्ट अटैक से मौत, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस