कानपुर: नगर निगम के साथ मिलकर एनएचआई कराएगा सौंदर्यीकरण, डीएम ने जताई नाराजगी

झांसी-इटावा मार्ग में एनएचआई द्वारा चौराहे और ओवरब्रिज का सौंदर्यीकरण न कराए जाने पर डीएम विशाख जी ने एनएचएआई अधिकारियों को जमकर फटकारा। इसके साथ ही अधिकारियों से तत्काल ही नगर निगम से समन्वय बनाकर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।

0
403

न्यूजलिंक हिंदी। कानपुर। झांसी-इटावा मार्ग में एनएचआई द्वारा चौराहे और ओवरब्रिज का सौंदर्यीकरण न कराए जाने पर डीएम विशाख जी ने एनएचएआई अधिकारियों को जमकर फटकारा। इसके साथ ही अधिकारियों से तत्काल ही नगर निगम से समन्वय बनाकर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। शनिवार को नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ भौती पहुंचे डीएम ने यहां निरीक्षण कर कार्य जल्द शुरू करने को कहा, इसके साथ डीएम ने जाजमऊ प्रवेश द्वार का भी निरीक्षण किया, और यहां पर दिए गए पूर्व में निर्देशों के आधार पर कार्य करने को कहा है।

ये भी पढ़ें: Kanpur News: 6 नए ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का रास्ता साफ, टाटा कंपनी का हुआ चयन…Nagar Nigam के साथ होगा MOU

डीएम व केडीए उपाध्यक्ष विशाख जी द्वारा कानपुर नगर के प्रवेश मार्गों के सौन्दर्यीकरण के लिए जाजमऊ पुरानी चुंगी से नई चुंगी और भौंती क्षेत्र से पनकी प्रवेश द्वार की ओर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, एनएचएआई, कानपुर स्मार्ट सिटी एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। जाजमऊ पुरानी चुंगी से नई चुंगी की ओर आने वाले मार्ग की दोनों तरफ निर्मित दुकानों, मकानों, टेनरीज़, होटल्स, स्कूल, बैंक समेत सभी भवनों को पूर्व निर्धारित पैटर्न के अनुसार समान रंग में रंग-रोगन कराये जाने के निर्देश दिए। यहां भवनों पर लगे हुये ग्रिल, गेट, नोटिस बोर्ड, डिस्प्ले बोर्ड को भी एक रंग और एक साइज में बनाये जाने के निर्देश दिये। समान रूप के कलर कोड को समयावधि में लागू करने के लिए एसीएम (प्रथम), आरओ (पीसीबी), जोनल अधिकारी नगर निगम और केडीए के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्हें यहां पर सप्ताह में दो बार निरीक्षण करने को डीएम ने कहा है।

ये भी पढ़ें: DELHI : वाटर टैंकर की जगह आरओ ATM से मिलेगा पानी, CM केजरीवाल ने DJB को दिए निर्देश

हटेंगे खंबे, केबल ऑपरेटर को भेजा जाएगा नोटिस
डीएम ने केस्को को बिजली के खम्भों को हटाये जाने के साथ एडीएम सिटी को निर्देशित किया गया कि मार्ग में झूल रहे केबल तारों जिससे कि दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है, को हटाये जाने के लिए केबल ऑपरेटरों को नोटिस भेजे। ताकि यहां खंबे शिफ्ट कराये जा सकें। उन्होंने क्षेत्र में डिवाइडर, टर्निंग प्वाइन्ट एवं रोड बाइडनिंग के कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

सेल के सामने विकसित होगी ग्रीनबेल्ट
स्टील अर्थारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) फैक्ट्री के सामने वाले क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने और सेल की बाउंड्रीवाल को समान रंग में रंगे जाने हेतु सेल के अधिकारियों को नगर निगम से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में चलने वाले यात्रियों के सुविधा बढ़ाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here