Kanpur : अब सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से, रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे मैसेज

0
56

अब सेवायोजन विभाग ने शुरू की मैसेज सुविधा, जिससे अभी तक 22 हजार युवाओं भी जुड़ चुके हैं। इसके अतिरिक्त रोजगार मेलों का संदेश भेजने के लिए 22 हजार युवाओं के फोन व ईमेल आईडी को अपडेट किया गया है।

और इससे विभाग की ओर से लगाए जाने वाले रोजगार मेलों की जानकारी युवाओं को अब सीधे उपलब्ध होगी। विभाग की ओर से फिलहाल 60 हजार युवाओं को मेले की जानकारी दी जाती है।

सेवायोजन विभाग के अधिकारियों ने बताया पंजीकृत 1.49 लाख में अब विभाग की ओर से 82 हजार युवाओं के नंबरों का बैंक भी बन गया है।

और इसके अलावा विभाग में रोजगार मेले के लिए अपडेट हुए नंबरों में 72 हजार पंजीकृत युवतियों में से 33 हजार युवतियों के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मैसेज सुविधा में शामिल भी हुए हैं।

और सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने ये भी बताया कि 22 हजार आंकड़ों के अपडेट होने के बाद अब मेलों में हर योग्यता के उम्मीदवार को मोबाइल व ईमेल के जरिए अब सीधे सूचना मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here