न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। बेटी की नजर उतारकर सिक्का गंगा में फेंकने के दौरान पिता से ट्रेन से गिर गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। हादसा गंगा पुल पर बुधवार की शाम को हुआ। उन्नाव के मौरावां हिलौली निवासी मोहम्मद इरफान (35) दिल्ली में कपड़ों की सिलाई का काम करते थे।
दिल्ली जाने के लिए पत्नी यासमीन बानो और छह माह की बेटी सना के साथ वह बुधवार को घर से निकले। उन्हें कानपुर सेंट्रल से श्रमशक्ति पकड़नी थी। पिता इरतिजा हुसैन ने बताया कि उन्नाव से मेमू से कानपुर जा रहे थे। गंगा पुल पर बेटी सना की नजर उतारकर गंगा में सिक्का फेंकने लगे।
इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह दरवाजे से नीचे जा गिरे। इससे उनकी मौत हो गई। दरवाजे पर खड़े अन्य लोगों ने परिजनों को सूचना दी। ट्रेन स्टेशन पहुंची, तो जीआरपी ने मदद की।
ये भी पढ़ें : Iran: 33 देशों के नागरिकों के लिए ईरान ने खत्म की वीजा बाध्यताएं, जानें इस सूची में भारत के अलावा और कौन से देश शामिल
पिता ने बताया कि इरफान दो भाई थे। छोटा सलमान है। जीआरपी ने बताया कि युवक गेट पर खड़े होकर सिक्का फेंकने के दौरान ट्रेन से गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।