न्यूज़लिंक हिंदी। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा में उप चुनाव को लेकर अब कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने सारी तैयारियां भी अब शुरू कर दी हैं।
बूथ और पोलिंग केंद्रों पर दूसरे जिलों से आया पुलिस फोर्स भी लगाया जाएगा। कानपुर नगर का पुलिस फोर्स दूसरे कामों में लगाया जाएगा। मुख्यालय से पुलिस फोर्स की पूर्ण मांग भी की गई है। सीपीएमएफ और पीएसी सुरक्षा में लगाई जाएगी। फ्लाइंग स्कवॉड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम की 18 टीमें आज से ही अपना काम शुरू कर देंगी।
25 सेक्टर मजिस्ट्रेट और तीन जोनल मजिस्ट्रेट भी पूर्ण रूप से निगरानी शुरू कर देंगे। कमिश्नरेट पुलिस ने ऐसे लोग जो चुनाव में शांति भंग कर सकते हैं उन पर नजर रखना भी शुरू कर दिया है। उनकी गतिविधि लगातार देखे जा रही है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगे कैमरों से सुरागरसी शुरू कर दी गई है। सीसामऊ विधानसभा अंतर्गत जितने थाने लगते हैं, वहां के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का ब्यौरा भी एकत्र किया जा रहा है।
चुनाव आचार संहिता लगते ही पुलिस की टीमें लगातार फुट पेट्रोलिंग भी लगातार कर रही हैं। पुराने चुनावों में माहौल बिगाड़ने वालों की भी तलाश की जा रही हैं। आखिर वर्तमान में वह कहां हैं, और क्या कर रहे हैं। हर चौराहे और मुख्य स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। जरा सी भी अराजकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर ने सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को देखते हुए तलाक महल,जीआईसी, परेड रोड, यतीमखाना, रूपम चौराहा, हलीम कॉलेज चौराहा आदि स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए मतदान केंद्रों का पूर्ण निरीक्षण भी किया।