Kanpur: जय श्री राम के नारों से महापौर ने पी रोड से शुरू की चौथे दिन की पदयात्रा, अक्षत देकर लोगों से की ये खाश अपील…

जय श्री राम के नारों से गूंज उठा पी रोड, महापौर प्रमिला पांडे ने रविवार दोपहर 12:00 बजे पी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन करके चौथे दिन की अपनी पदयात्रा शुरू की।

0
283

न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। जय श्री राम के नारों से गूंज उठा पी रोड, महापौर प्रमिला पांडे ने रविवार दोपहर 12:00 बजे पी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन करके चौथे दिन की अपनी पदयात्रा शुरू की। सैकड़ो राम भक्तों एवं पार्षदों के साथ महापौर ने जब अपनी यात्रा शुरू की तो पूरा पी रोड जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।

ये भी पढ़े : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने TMC और BJP पर हमला बोलते हुए कहा- ED खुद इडियट है… देखे वीडियो

अपने हाथों से मजीरा बजाते हुए महापौर “मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे राम आएंगे, राम आएंगे” गीत गा रहीं थीं। इस दौरान जगह-जगह पी रोड बाजार में दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने महापौर का फूल माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान महापौर ने अक्षत कलश के चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया और अपील की की 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों में दीपक जलाएं और आसपास के मंदिरों की साफ सफाई करके पूजा अर्चना करें।

ये भी पढ़े : Video: MS Dhoni ने पार्टी में पीया हुक्का! सोशल मीडिया पर आग के जैसा हुआ Viral, जाने क्या है मामला

इस मौके पर महापौर ने कहा भगवान श्री राम जब 14 साल बाद अयोध्या आए थे तो दिवाली मनाई गई थी और इस बार तो सदियों के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं ऐसे में भगवान श्री राम के स्वागत में राम दिवाली मनाने के लिए देश क्या पूरा विश्व आतुर है। पदयात्रा के दौरान पार्षद गोविंद शुक्ला, पार्षद विवेक शर्मा, पार्षद आलोक पांडे, पार्षद पवन पांडे, पार्षद आनंद शुक्ला पार्षद राज किशोर यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here