Kanpur: पुलिस चौकी के बगल से चोरों ने चोरी को दिया अंजाम, बैंक के ATM से, नकदी और AC लेकर फरार

बैंक मैनेजर शिवकुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर एक व्यक्ति एटीएम के अंदर दाखिल हुआ।

0
251

न्यूज़लिंक हिंदी। कानपुर में पनकी रोड चौकी के बगल में एक बैंक से चोर ने ATM के अंदर से पहले रुपये निकाले उसके बाद AC और कैमरे चोरी करके फरार हो गए। पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड पुलिस चौकी के बगल का है।

ये भी पढ़े :  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराया, मुंबई में आठ विकेट से मिली जीत

बैंक मैनेजर शिवकुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर एक व्यक्ति एटीएम के अंदर दाखिल हुआ। उसने एटीएम मशीन से रुपये निकाले एटीएम रूम के अंदर लगे कैमरे चोरी कर ले गया। इसके साथ एटीएम मशीन के साथ भी छेड़छाड़ की।

चोर ने कैमरे को चोरी कर लिया इसलिए घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरीके से कैद नहीं हो पाई है। बैंक मैनेजर का आरोप है कि पुलिस चौकी और थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस वालों ने कोई मदद नहीं की। वहीं, बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक उच्च अधिकारी लगातार फिर एआईआर रिपोर्ट की मांग रहे है।

ये भी पढ़े : DMK नेता के बिगड़े बोल, हिंदी भाषी तमिलनाडु में सड़कें और टॉयलेट साफ करते हैं’, BJP ने INDIA गठबंधन पर खड़े किए सवाल

वहीं, पुलिस एफआईआर लिखने में हीला-हवाली कर रही है। कोई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया चोरों ने ऐसी चोरी की है, कैमरे तोड़ दिए हैं। एटीएम मशीन से कोई छेड़खानी नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here