
न्यूजलिंक हिंदी। Kanpur Train Derail: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार-शनिवार की रात एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। वाराणसी से अहमदाबाद जा रही रेल गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) झांसी मण्डल के अंतर्गत कानपुर -भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट पटरी से उतर गई। रात्रि 2:30 बजे हुये हादसे के बाद 22 डिब्बे डिरेल हो गये। इस हादसे में किसी प्रकार के जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है। रेलवे प्रशासन के अनुसार घटना में कोई घायल नहीं हुआ। ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया कोई भारी वस्तु बोल्डर इंजन से टकराया। जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
”रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की जानकारी के बाद कहा कि ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया है। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस जांच कर रही है। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 70 से 80 के बीच थी। एक पहिया उतरते ही प्रेशर कम हुआ। ड्राइवर ने वक्त रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।”
”नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने मौके पर पहुंच जांच की इसके बाद उन्होंने कहा कि यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने से हुआ है। मौके पर कोई चीज नहीं मिली है। यात्रियों को हमने बस और ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेज दिया है। हम जांच कर रहे हैं। इसके बाद ही कोई सही जानकारी आ सकेगी। जीएम ने कहा कि 400-500 मीटर का ट्रेक हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ है हम उसे सही कर रहे हैं। एक रूट क्लियर है जिससे ट्रेने निकाली जा रही हैं।”
कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार समेत बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की है। UP के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। रेलवे प्रशासन ने बताया है कि हादसे से 1 घंटे 20 मिनट पहले पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रैक से गुजरी थी, तब तक ट्रैक सुरक्षित था। हादसे के बाद 16 ट्रेनों को रद्द किया गया। 10 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। रेलवे का कहना है कि 24 घंटे में ट्रैक क्लियर कर देंगे।

घटना स्थल पर पहुंच कर रेलवे के बड़े अधिकारी रेस्टोरेशन कार्य किया जायजा ले रहे हैं उन्होंने कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। प्रयागराज, कानपुर, आगरा एवं झांसी से दुर्घटना राहत गाड़ी (ART) तथा टूण्डला और प्रयागराज से दुर्घटना सड़क वाहन “तेजस” घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्टोरेशन कार्य शीघ्र पूरा करने के लिये तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य की टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पर पहुच कर स्थिति को सम्भाला गया, घटना स्थल पर यात्रियों के जल पान की व्यवस्था की गई। त्वरित कार्यवाही करते हुये बसों की व्यवस्था की गई। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और वाणिज्य की टीम द्वारा 500 से अधिक यात्रियों को कानपुर सेंट्रल तक बसों एवं अन्य वाहनों के माध्यम से पहुंचाया गया। एक मेमू ट्रेन का भी संचालन कर बाकी यात्रियों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया गया। 1700 से अधिक (यात्रियों जिसमें 104 यात्री कानपुर सेंट्रल के थे) को उनके गनतव्य तक पहुंचाने के लिये कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद के मध्य 5 सामान्य श्रेणी, 8 स्लीपर श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय एवं 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया। सभी यात्रियों को टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल तथा यात्री सहायकों की मदद से को इस स्पेशल ट्रेन में बैठाकर ट्रेन को 8:02 बजे इटावा – भिंड – ग्वालियर होते हुए अहमदाबाद के लिए चलाई गई।

रेल प्रशासन द्वारा जारी हेल्प लाइन न.
प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088
इसके कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण,आंशिक निरस्तीकरण एवं कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है। विवरण निम्नवत है।
निरस्तीकरण