न्यूज़लिंक हिंदी। शहर को करीब 10000 करोड़ की लागत से बनने वाली रिंग रोड का तोहफा देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी को कानपुर आएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। एनएचएआई के अफसरों को यह जानकारी ईमेल से मिल गई है। विभाग के वरिष्ठ अफसरों ने अब केंद्रीय मंत्री के आने की पुष्टि कर दी है। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री और सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े : Kanpur News: बिल्हौर सड़क हादसे में घायल छात्रा निष्ठा की मौत… हैलट अस्पताल में चल रहा था इलाज
कानपुर रिंग रोड परियोजना में सचेंडी-मंधना और सचेंडी-रमईपुर में समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है। सचेंडी-मंधना में ढाई लाख क्यूबिक घन मीटर मिट्टी भराई का कार्य भी हो गया है। इस पैकेज में कुल 46 लाख क्यूबिक घन मीटर मिट्टी भराई का काम होगा। योजना के शिलान्यास के लिए नितिन गडकरी 15 को शहर आएंगे।
एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार यह कार्यक्रम सचेंडी में आयोजित हो सकता है। केंद्रीय मंत्री रायबरेली, उसके बाद कानपुर और फिर उन्नाव पहुंचेंगे। कार्यक्रम में नितिन गडकरी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे। कई और मंत्री व जनप्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। इस बड़े कार्यक्रम को लेकर भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड ने तैयारी शुरू की है। पदाधिकारियों का कहना है कि एक दो दिन में सीएम का कार्यक्रम आ सकता है।
ये भी पढ़े : लाइव कॉन्सर्ट में आग बबूला हुए आदित्य नारायण, फैन पर निकाला गुस्सा, पहले मारा माइक, फेंका फोन, वीडियो वायरल
केंद्रीय मंत्री सबसे पहले रायबरेली में लालगंज-उन्नाव फोरलेन हाईवे का लोकार्पण करेंगे। वहां से केंद्रीय मंत्री सीधे कानपुर आएंगे, जहां वह रिंग रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कानपुर-अलीगढ़ जीटी रोड फोरलेन सड़क और चकेरी-प्रयागराज सिक्स लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे। वहां से उन्नाव जाएंगे, जहां वह रिंग रोड के उन्नाव के हिस्से का शिलान्यास और उन्नाव-लालगंज फोरलेन सड़क का लोकार्पण करेंगे।