कानपुर पेशाब कांड: दुकान पर पेशाब करने वाले दोनों पुलिसकर्मी निलंबित, वीडियो वायरल होते हुई कार्रवाई

एडीसीपी लाखन यादव ने बताया कि दो अक्टूबर को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति एक दुकान पर पेशाब करता दिख रहा था। एसीपी कल्क्टरगंज की जांच में पता चला है कि यह दोनों पुलिसकर्मी हैं।

0
444

न्यूजलिंक हिंदी, कानपुर। मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए पेशाब कांड पर कार्रवाई हो गई है। युवक के ठेले में पेशाब करने वाले आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एडीसीपी लाखन यादव ने बताया कि दो अक्टूबर को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति एक दुकान पर पेशाब करता दिख रहा था। एसीपी कल्क्टरगंज की जांच में पता चला है कि यह दोनों पुलिसकर्मी हैं। जिनकी पहचान सिपाही हेमंत कुमार और लोकेश कुमार के रूप में हुई है। जांच में दोनों ही दोषी मिले हैं इसपर दोनों को ही निलंबित कर दिया गया है।

वीडियो बाइट:

बता दें कि ग्वालाटोली थानाक्षेत्र में सिविल लाइंस स्थित ग्रीन पार्क चौराहे के पास गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक ठेले के पास पेशाब करता दिख रहा है। विरोध पर आरोपी और उसके साथियों की दुकानदारों से कहासुनी हो रही है। पेशाब कर रहा युवक पुलिसकर्मी बताया जा रहा था। इस मामले को संज्ञान में लेकर एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Kushagra Murder: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने परिजनों से की बात, बोले- जल्द कानपुर मिलने आऊंगा, मिलेगा न्याय

सोमवार रात सिविल लाइंस में कान चेंबर के नीचे फास्ट फूड बेचने वालों और कुछ युवकों बीच विवाद हुआ था। दूसरा पक्ष पुलिसकर्मियों का बताया जा रहा था। एक पुलिसकर्मी द्वारा दुकानदार की दुकान के आगे पेशाब के विरोध पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। दुकानदारों का आरोप था कि कुछ देर बाद पुलिसकर्मी कुछ युवकों के साथ लाठी-डंडे, बेल्ट लेकर आये और मारपीट की।

यह सब ग्वालटोली पुलिस के सामने होता रहा। जिसके बाद दुकानदार एक जुट हुए और पुलिसकर्मियों को पीटा था। बाद में पुलिस चार लोगों को थाने ले गई थी लेकिन विभागीय लोगों की गलती देख किसी पर भी कार्रवाई नहीं की थी। अब इस मामले में कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here