Kanpur Weather : स्कूल खुलेंगे अब 23 को अभी राहत के आसार नहीं, कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे की स्थिति अभी ठीक नहीं

0
204

न्यूज़लिंक हिंदी। कानपुर शहर पिछले 10 दिनों से कड़ाके की ठंड की लम्बी चपेट में है। दिन में धूप का असर नाम मात्र का ही केवल है। बर्फीली हवाएं सूरज की तपिश को अपने आप को आगोश में ले ले रही हैं। इस बीच स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को भी सीवियर कोल्ड डे घोषित किया।

इससे पहले मंगलवार का दिन भी इसी श्रेणी में था। इसे देखते हुए आठवीं तक की छुट्टी अब 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। 21 को रविवार और 22 को सार्वजनिक अवकाश है। ऐसे में स्कूल अब 23 को खुलेंगे। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी आगे भी इसी तरह की ठंडक पड़ने की संभावना है।

24 और 25 जनवरी को बादल होने से मौसम थोड़ा बदल सकता है, लेकिन ठंड का सीजन 15 फरवरी तक ही रह सकता है। इस बीच दिन और रात के पारे में एक डिग्री की कमी और ज्यादा आई। अधिकतम तापमान 13.4 और न्यूनतम 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार वर्ष 2003 के बाद जनवरी का महीना सबसे ज्यादा ठंडा चल रहा है। पिछले दो वर्षों में जनवरी में लगातार इतने समय तक कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे की स्थिति ऐसी नहीं रही है। बुधवार को 3.9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और हवा में अधिकतम नमी 91 और न्यूनतम 70 प्रतिशत रही।

ठंड में वायरल निमोनिया तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही महिलाओं में उंगलियों में सूजन की समस्या भी पैदा हो रही है। हैलट में मेडिसिन विभाग की ओपीडी में इस तरह के मरीज ज्यादातर पहुंचे।

बुधवार रात तक हैलट इमरजेंसी में 36 रोगी भर्ती हुए। इनमें 10 रोगी सांस तंत्र, आठ रोगी ब्रेन स्ट्रोक, सात रोगी वायरल के निमोनिया के हैं। एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रोफेसर राकेश वर्मा ने बताया कि ओपीडी में 701 रोगियों ने परीक्षण कराया। इमरजेंसी में 46 रोगी तुरंत आए। हार्ट अटैक के लक्षण वाले 38 रोगियों को भर्ती भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here