Kanpur: युवक ने दोस्त को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, परिजन भी नहीं बता सके खुदकुशी की वजह

छोटे भाई फैजान ने बताया कि अगले माह चौबेपुर में उसकी मंगनी होनी थी। इसके चलते वह काफी खुश था। रविवार रात वह अपने कोयला के गोदाम में था।

0
184

न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। कानपुर के बेकनगंज में एक युवक ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल करने के बाद उसके सामने ही खुदकुशी कर ली। यह देख दोस्त के भी होश उड़ गए। दोस्त की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गोदाम का दरवाजा खोला तो उसका शव फंदे पर लटकता मिला। स्थानीय पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तलाक महल निवासी फैज आलम का बेटा मो. शोएब आलम (20) कोयले की सप्लाई करता था इसके साथ ही फल का भी व्यापर करता था। छोटे भाई फैजान ने बताया कि अगले माह चौबेपुर में उसकी मंगनी होनी थी। इसके चलते वह काफी खुश था। रविवार रात वह अपने कोयला के गोदाम में था।

वहां इलाके में रहने वाले एक दोस्त को वीडियो कॉल कर गले में फंदा डाल लिया। यह देख वह बहुत घबरा गया। उसने फंदा उतारने के लिए कहते हुए जल्द पहुंचने की बात कही। दोस्त ने फौरन परिजनों को इसकी जानकारी दी। वह लोग गोदाम पहुंचते, लेकिन तब तक शोएब ने मोबाइल से सेल्फी लेने के बाद खुदकुशी कर ली।

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी 1991 के मुकदमे को ट्रायल की मंजूरी

बता दे इस दौरान मां सायमा और बहन अलशिफा का रो-रोकर बुरा हाल है। बेकनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन भी खुदकुशी की वजह नहीं बता सके। युवक के मोबाइल की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here