Kashmir: Article 370 हटाए जाने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंच रहे PM मोदी, सार्वजनिक रैली को करेंगे संबोधित

रैली स्थल बख्शी स्टेडियम बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में है। रैली के दौरान पीएम मोदी 6400 करोड़ की 52 विकास परियोनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करेंगे।

0
212

न्यूज़लिंक हिंदी, कश्मीर। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही वह एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे। श्रीनगर शहर को ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए अस्थायी रेड जोन घोषित कर दिया गया है। झेलम नदी में मार्कोस कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। रैली स्थल बख्शी स्टेडियम बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में है। रैली के दौरान पीएम मोदी 6400 करोड़ की 52 विकास परियोनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया, दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वह ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

आपको बता दे कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वह पहली बार कश्मीर पहुंच रहे हैं। बख्शी स्टेडियम को तिरंगे और भाजपा के झंडों से सजा दिया गया है। श्रीनगर के सभी मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। श्रीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।

ये भी पढ़ें : Jaunpur: पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपहरण-रंगदारी केस में दोषी करार, कोर्ट में समर्थकों की भारी भीड़, लगाए नारे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here