Kanpur: सुजातगंज में गरजा बुलडोजर, 24 भूखंड और पार्क खाली, आवंटियों की जगह रह रहे थे अतिक्रमणकारी

केडीए अपनी योजनाओं में हुए कब्जों को लगातार हटा रहा है। गुरुवार को सुजातगंज योजना में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।

0
240

कानपुर। केडीए की सुजातगंज योजना बी-ब्लाक में भूखंडों और पार्कों में हुए अवैध कब्जों पर गुरुवार को बुलडोजर चला। अधिकारियों ने योजना के 24 भूखंडों को खाली कराया, इसके साथ ही पार्क से भी अतिक्रमण को हटा दिया। योजना में कब्जों की वजह से मूल आवंटियों को जगह नहीं मिल पा रही थी। इसकी वजह से आवंटी लगातार आईजीआरएस पर शिकायत कर रहे थे।

केडीए वीसी विशाख जी के निर्देश पर अवैध कब्जे के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में गुरुवार को प्राधिकरण दस्ता सुजातगंज योजना के बी-ब्लाक में हुए अवैध कब्जों को गिराने पहुंचा। इस दौरान कुल 24 भूखंड संख्या-127ए, 142, 145, 170, 171, 173, 174, 175, 176, 177, 178, 245, 246, 247, 247ए, 248, 257, 253, 255, 256, 172, 252, 254, 260 एवं यहां लगे पार्क की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमणकारी करीब 10 हजार वर्गमीटर की भूमि पर कब्जा किए थे। अधिकारियों ने खाली भूमि का मौके पर ही चाहारदीवारी निर्माण भी शुरू करा दिया है।

ई-ऑक्शन से हुए थे वितरित
केडीए वीसी विशाख जी ने बताया कि यहां कुल 24 भूखंडों में से 21 भूखंड प्राधिकरण द्वारा ई-ऑक्शन के माध्यम से विक्रीत किये जा चुके हैं और 03 भूखंड शेष बेचे जाने हैं। जिसके लिए ई-ऑक्शन के माध्यम से विज्ञापन दिया गया है। जिनमें भाग लेकर 30 सितंबर तक बोली लगायी जा सकती है। उन्होंने बताया कि 8 आवंटियों को स्थल पर ही प्राधिकरण की अभियंत्रण टीम द्वारा उनको आवंटित भूखंड का कब्जा दिया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण की अर्चना अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियन्ता आरके पांडेय सहित प्रवर्तन, अभियंत्रण एवं भूमि बैंक अनुभाग की टीम क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here