केडीए ने आवंटियों की सुविधाओं के लिये एक नया ‘‘प्रापर्टी मैनेजमेण्ट साफ्टवेयर’’ किया लांच।
कानपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को प्राधिकरण द्वारा आवंटित सम्पत्तियों के आवंटियों को समस्त सुविधायें घर बैठे दिये जाने के लिये एक नया ‘‘प्रापर्टी मैनेजमेण्ट साफ्टवेयर’’ लांच कर दिया। यह कई महीनों से तैयार कराया जा रहा था। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह ने सभागार में बैठक कर इसका प्रेजेंटेशन देखा। उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर की मदद से अब आवंटी सम्पत्ति के प्रत्येक कार्य जैसे जमा की गयी धनराशि, बकाया धनराशि आदि की जानकारी घर बैठे ले सकेगा। अभी लोगों को केडीए में भौतिक रूप से आकर प्रार्थना पत्र देना पड़ता था। जिसपर कार्यवाही के लिये प्राधिकरण अधिकारियों को कर्मचारियों को काफी समय लगता था।

मदन सिंह ने बताया कि इस साफ्टवेयर का एक्सेस ऑनलाइन रहेगा, प्राधिकरण का आवंटी इस साफ्टवेयर पर अपनी लाॅग-इन आईडी/मोबाइल नम्बर के माध्यम से लाॅग-इन कर अपनी सम्पत्ति के बावत लगभग समस्त जानकारी यथा आवंटन पत्र की डुप्लीकेट प्रति, जमा की गयी धनराशि, बकाया धनराशि आदि स्वयं देख सकेगा, जिसके आधार पर आवंटी बकाया धनराशि ऑनलाइन अथवा चालान जनरेट कर एचडीएफसी बैंक में जमा कर सकेगा। धनराशि जमा करते ही साॅफ्टवेयर पर यह धनराशि भी रियल टाइम में अपडेट हो जायेगी।
इस साफ्टवेयर का लाभ यह होगा कि एक ओर तो प्राधिकरण के आवंटी को उपरोक्त जानकारी हेतु प्राधिकरण में किसी प्रार्थना पत्र देने की आवश्यकता ही नहीं होगी, वहीं दूसरी ओर प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अत्यधिक सुविधा मिलेगी, उनको इस हेतु कोई पत्रावली संचालित नहीं करनी होगी।
