न्यूज़लिंक हिंदी,कानपुर। केडीए वीसी ने टेंडर खुलने के बाद तकनीकी बिड की स्वीकृति में देरी पर केडीए के तीन अभियंताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। वीसीने तीनों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की। इसके साथ ही एक अन्य अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अभियंत्रण सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा में केडीए वीसी विशाख जी ने मामला पकड़ा। वीसी के अनुसार अधिकारी तीन माह से तकनीकी स्वीकृति देने में लापरवाही बरत रहे थे।
कानपुर विकास प्राधिकरण वीसी विशाख जी ने सोमवार को कार्यों की समीक्षा में पाया कि सिंहपुर तिराहे से नवाबगंज तक मैनावती मार्ग पर डिवाइडर बनाया जाना था। महत्वपूर्ण परियोजना के टेंडर प्रक्रिया को अभी तक पूरा नहीं कराया गया है। इस सम्बन्ध में केडीए वीसी ने जब जानकारी मांगी तो अभियंत्रण विभाग ने बताया कि प्रकरण से सम्बन्धित पत्रावली तकनीकी बिड स्वीकृत कराये जाने की प्रक्रिया में है।
उपाध्यक्ष द्वारा सचिव से इस विलम्ब के सम्बन्ध में रिपोर्ट मांगी गई तो पता चला कि निविदा 31 जुलाई को आमंत्रित की गयी, और दो अगस्त को निविदा खोली गयी। लेकिन, कार्य की तकनीकी बिड की स्वीकृति के लिए अभी तक कार्यवाही नहीं करायी गयी।
ये भी पढ़ें : Kanpur News: ब्रजेंद्र स्वरूप में पहले की तरह लगेगा पटाखा बाजार, दुकानदारों को नहीं देना होगा शुल्क
इस सम्बन्ध में वीसी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये पत्रावली 3 महीने से लम्बित रखे जाने पर अवर अभियन्ता सीबी पांडेय, अवर अभियंता प्रवीण कुमार एवं सहायक अभियन्ता मयंक यादव को मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि दी इसके साथ ही अधिशासी अभियन्ता अजय पवार से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही कार्य को जल्द पूरा कराने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।