न्यूज़लिंक हिंदी। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी ईडी का समन गैर कानूनी है। ईडी को इसे वापस लेने चाहिए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने प्रदेश के सीएम को आज बातचीत के लिए दफ्तर में बुलाया था।
ये भी पढ़े : Kanpur Accident : कोचिंग से लौट रही स्कूटी सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
केजरीवाल बोले- मैंने अपना जीवन ईमानदारी से जिया है..
गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट एक्स में शराब नीति मामले में ईडी की ओर से जारी समन का जवाब देते हुए लिखा है कि ईडी का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह गैर कानूनी है। प्रवर्तन निदेशालय को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपनी जिंदगी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जी ली है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। केजरीवाल के जवाब से स्पष्ट हो चुका है कि वे पूछताछ के लिए आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे।
ये भी पढ़े : कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री हुई कंफर्म, BJP के टिकट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, इस सीट से मिल सकता है टिकट
क्या गिरफ्तार हो सकते हैं केजरीवाल ?
ऐसी भी चर्चाएं हैं कि सीएम केजरीवाल को पूछताछ के बाद ही गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि, सीएम केजरीवाल ने ईडी के इस समन को गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है। बता दें कि गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट का सामना करने से पहले केजरीवाल केवल तीन बार सम्मन छोड़ सकते हैं। अगर वो तीन बार के बाद भी समन पर नहीं पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।