न्यूज़लिंक हिंदी। अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने गुरुद्वारा पहुंचकर मथा टेका। लेकिन इस बीच खालिस्तान समर्थक अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। कार्यक्रम में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू को खालिस्तानी समर्थकों ने घेरा और धक्का-मुक्की की।
आपको बता दें संधू प्रकाश पर्व पर प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए गुरुद्वारे पहुंचे थे।
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
खालिस्तानी समर्थकों के साथ कहासुनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें संधू को खालिस्तानी समर्थकों के साथ भिड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में भारतीय राजदूत को वाहन में परिसर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जबकि खालिस्तानी समर्थकों में से एक व्यक्ति ने गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी झंडा लहराया।
भारतीय राजदूत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए कहा, आज गुरू पर्व पर लॉन्ग आइलैंड के गुरु नानक दरबार में अफगानिस्तान सहित स्थानीय संगत के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला। इस दौरान कीर्तन सुना, गुरु नानक के एकजुटता, एकता और समानता के संदेश के बारे में चर्चा की। गुरु पर्व पर लंगर खाया और सभी के लिए आशीर्वाद मांगा।
US: Indian envoy Sandhu heckled by pro-Khalistani elements in New York Gurdwara
Read @ANI Story | https://t.co/p1rCaxHMiB#TaranjitSinghSandhu #NewYork #Hicksville pic.twitter.com/5seUw6QIQa
— ANI Digital (@ani_digital) November 27, 2023
गौरतलब है कि कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका समेत कई इलाकों में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा की जानी वाली हिंसाओं की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले खालिस्तानियों ने जुलाई में सैन फ्रांसिस्कों में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आगजनी की थी।
ये भी पढ़ें : Uttar Pradesh: काशी दौरे पर आज सीएम योगी, देव दीपावली पर 12 लाख दीपों से रोशन होंगे घाट
भारत ने मामले के संबंध में अमेरिकी अधिकारियों से सबूत देने का आग्रह किया है। इससे पूर्व सितंबर में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।