जानिए प्रियांश आर्य, जिन्होंने एक ओवर में लगाए छह छक्के, चंडीगढ़ में प्रियांश आर्य का तूफान देखने को मिला।
जहां एक छोर से पंजाब किंग्स के विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रियांश आर्य क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 39 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। प्रियांश आर्य आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
और इसके अलावा यह आईपीएल में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है। प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी में 3.8 करोड़ में खरीदा था, उस दौरान सबकी नजरें इस खिलाड़ी पर ही थीं।
साथ ही आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में प्रियांश आर्य को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होड़ भी मची थी। और अंत में बाजी पंजाब किंग्स ने मारी। उन्होंने उनके लिए 3.80 करोड़ रुपये खर्च किए।
इसके अलावा प्रियांश आर्य सबसे पहले, एक ओवर में छह छक्के लगाकर चर्चा में आए थे। और उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार के लिए खेलते हुए एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।
आर्य ने आईपीएल नीलामी से पहले शतक ठोककर सनसनी भी मचाई थी। और उन्होंने 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार और पीयूष चावला जैसे दिग्गज गेंदबाजों के सामने शतक लगाया था।
और यह शतक नीलामी से ठीक पहले आया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आर्य के दिल्ली के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 176.63 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 325 रन बनाए।
ये भी बता दें कि प्रियांश आर्य अब आईपीएल 2025 में गर्दा मचा रहे हैं। और पंजाब ने गुजरात के खिलाफ आईपीएल 2025 सीजन का आगाज किया था और इस बल्लेबाज ने इस मैच में 47 रन बनाए थे।
और इसके दो मैच में प्रियांश फ्लॉप रहे, जहां उनके बल्ले से 8 और शून्य रन निकले। लेकिन चेन्नई के खिलाफ उन्होंने शतक लगाकर दमदार वापसी भी की। और आर्य ने 42 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों के दम पर 103 रनों की पारी भी खेली।