जानिए पूरे प्रदेश में बिगड़ने वाला है मौसम, जाने कितने जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

0
45

जानिए पूरे प्रदेश में बिगड़ने वाला है मौसम, साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के लगभग 50 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवा के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

यानि अभी राज्य के मौसम का मिजाज और बिगड़ने वाला है। इस दौरान विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर भी जारी रहेगा।

इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, एक और सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में फिर से परिवर्तन भी आएगा।

बारिश के दौरान चलने वाली हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक संभव है। कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका भी बनी हुई है।

और इस बीच शुक्रवार को दिन में पूर्वी और तराई इलाकों में हुई बूंदाबांदी के बाद बादलों की आवाजाही भी बनी रही। और राज्य में हुई बारिश और हवाओं की वजह से तापमान गिरने से मौसम भी ठंडा हो गया।

इससे लोगों को राहत तो महसूस हुई, लेकिन विभिन्न इलाकों में होने वाली ओलावृष्टि को लेकर जारी ऑरेंज अलर्ट से किसान भी बहुत ज्यादा चिंतित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने 12 से 16 अप्रैल तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बादल छाए रहने व हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि बाराबंकी जिले में 12, 13, 14 अप्रैल, अंबेडकरनगर व सुल्तानपुर में 13, 14 व 16 अप्रैल, अमेठी व रायबरेली में 13 व 14 अप्रैल जबकि, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती व संत कबीर नगर में 12 से 16 अप्रैल तक गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने का पूर्ण संभावना का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here