जानिए बीजेपी से फिर से हाथ मिलाने पर आदित्य ठाकरे ने क्या कहा

0
64

जानिए बीजेपी से फिर से हाथ मिलाने पर आदित्य ठाकरे ने क्या कहा। मुंबई में सोमवार को मराठी के कार्यक्रम ‘राष्ट्र महाराष्ट्र’ में शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने पूर्ण शिरकत भी की।

और इस मौक़े पर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बात भी की।और उन्होंने कहा, “श्रीमान फडणवीस अब मुख्यमंत्री हैं, उनके साथ दो उप-मुख्यमंत्री हैं।

और उनमें से एक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वो पहचाने कि कौन है, जो दंगा भड़का रहे हैं। “

और आदित्य ने कहा, “वो महाराष्ट्र का नाम ख़राब भी कर रहे हैं, वो उनकी छवि को एक असफल मुख्यमंत्री के रूप में बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं।

और मेरे मन में मुख्यमंत्री फडणवीस को लेकर कोई सहानुभूति भी नहीं है, मगर अब वो मुख्यमंत्री हैं और हम विपक्ष। और “इसलिए, हमें राज्य के हालात के बारे में सोचने की ज़रूरत भी है। “

और उन्होंने कहा, “क्या शिवसेना और बीजेपी भी एक साथ आएंगे और इस सवाल पर उन्होंने ये भी कहा, “कभी-कभी लोग कहते हैं कि मैं कभी शादी नहीं करूंगा मगर, मैं फ़लां व्यक्ति से शादी नहीं करूंगा। और यह वैसा ही है। “

और साथ ही “जब कभी भी राजनीतिक दलों के लिए ऐसी स्थिति बनेगी कि महाराष्ट्र को फ़ायदा पहुंचाने वाला कोई विधेयक पास करने के लिए एकसाथ आना है, तो हम उसको समर्थन भी देंगे। ” और ”मगर, हम उनसे हाथ मिलाएंगे या नहीं, इस पर किंतु-परंतु करने का कोई मतलब भी नहीं है। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here