धरने पर बैठे प्रशांत किशोर ने बीपीएससी परीक्षा को लेकर कहा कि बिहार प्रशसनिक सेवा आयोग की दोबारा परीक्षा शनिवार को पटना के गर्दनीबाग में स्थित कमला नेहरू स्कूल में कराई जा रही है।
और पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पत्रकारों से कहा, 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में जिन छात्रों ने एग्ज़ाम दिया था उनकी दोबारा परीक्षा कराई जा रही है। और इसके लिए पटना में 22 सेंटर भी बनाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच यह परीक्षा कराई जा रही है।
उन्होंने ये भी कहा है कि पूरे प्रशासनिक अमले को इन परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया गया है और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीक़े से ही संपन्न होगी। पिछली बार जितने छात्रों ने बापू परीक्षा परिसर के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था, इस बार उससे अधिक लोगों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड भी किया है।
इस बीच पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शनकारी छात्र धरने पर बैठे हुए हैं, जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोई नहीं आया बल्कि प्रशासन उनसे हड़ताल ख़त्म करने की केवल अपील ही कर रहा है।
लकिन अब दोबारा परीक्षा के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, 5000 अभ्यर्थियों की परीक्षा अलग से कराई जा रही है लेकिन जो 3.5 लाख से अधिक बच्चे आंदोलित हैं।
उन्होंने कहा, सबसे बड़ी बात है कि आप अभी दोबारा एग्ज़ाम लें या बाद में, भ्रष्टाचार के आरोपों में कहा जा रहा है कि आधी से अधिक सीटें पहले से ही बिक चुकी हैं। इसलिए उन्हें सीटें नहीं मिलेंगी जिन्होंने पढ़ाई की है।
इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया, गांव गांव में ख़बर फैली हुई है कि एक एक पोस्ट के लिए 30 लाख से 1.5 करोड़ रुपये भी लिए जा रहे हैं।
डीएसपी की पोस्ट 1 करोड़ रुपये में बेची जा रही है, लोग खुलेआम कह रहे हैं, और सरकार इस पर कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है।
और डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक गर्दनी बाग़ में धरना स्थल निर्धारित किया गया है और गांधी मैदान में धरने की परंपरा बिल्कुल नहीं है। उधर, छात्रों के समर्थन में कांग्रेस ने शुक्रवार को पटना के सदाक़त आश्रम से एक रैली भी निकाली।