Kushagra की मां बोलीं- 30 लाख नहीं तीन करोड़ दे देते, मेरे कुशाग्र को मारा क्यों? मैं अपना सब कुछ बेच देती

कुशाग्र की मां सोनिया बदहवास हैं, उन्होंने ने कहा है कि 30 लाख नहीं तीन करोड़ दे देते, लेकिन मेरे कुशाग्र को मारा क्यों।

0
212

न्यूज़लिंक हिंदी। कानपुर का कुशाग्र हत्याकांड सनसनी बना हुआ है। परिवार का तो बुरा हाल है। कुशाग्र की मां सोनिया बदहवास हैं, उन्होंने ने कहा है कि 30 लाख नहीं तीन करोड़ दे देते, लेकिन मेरे कुशाग्र को मारा क्यों। बार-बार कहकर मां बेहोश हो जा रही हैं। कुशाग्र के पिता मनीष और छोटा भाई आदित्य भी बदहवाश है। पूरा परिवार एक ही कमरे में सिमट गया है। इस बीच जो भी घर पहुंच रहा है उससे रोकर अपना दुःख बताते परिजन रो रहे हैं।

आचार्य नगर के भगवती विला अपार्टमेंट निवासी कारोबारी मनीष कनोडिया के 16 साल के बेटे कुशाग्र की 31 अक्तूबर को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद से मां सोनिया सदमे में हैं। बार-बार यही कहकर बेहोश हो जाती हैं कि मेरे कुश को मारा क्यों रचिता, तुमने मेरे और मेरे परिवार के विश्वास का गला घोंटा है। वहीं, पिता मनीष कनोडिया को लग रहा है कि वो अगर कानपुर में होते तो शायद बेटे के साथ ऐसा नहीं होता।

सख्त जाँच की मांग..
परिजनों ने घर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से रचिता, आर्यन और प्रभात को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा है कि इस सनसनीखेज वारदात में और लोग भी शामिल हो सकते है, इसलिए परिवार ने जांच ठीक से करने की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें : Kushagra Murder: आरोपियों को जेल पहुंचाने वाला गार्ड राजेन्द्र सम्मानित, पुलिस बोली- ऐसे गार्डों की ही जरूरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here