न्यूजलिंक हिंदी। भाजपा ने सोमवार को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 लोकसभा क्षेत्रों के सह प्रभारी व सह संयोजकों की घोषणा कर दी। लोकसभा चुनाव से पहले अध्यक्ष प्रकाश पाल ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कानपुर लोकसभा का सह प्रभारी रमाकांत त्रिपाठी को बनाया है वहीं, सह संयोजक पद की जिम्मेदारी कौशल किशोर दीक्षित को दी है।
कन्नौज लोकसभा से सह प्रभारी जय प्रकाश
भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि पार्टी ने अकबरपुर लोकसभा सह प्रभारी डॉ. देवशीष पटेल, फर्रुखाबाद लोकसभा से सह प्रभारी डॉ. सर्वेश कठेरिया, सह संयोजक अमर सिंह खटीक को बनाया गया है। इसी तरह कन्नौज लोकसभा से सह प्रभारी जय प्रकाश कुशवाहा, सह संयोजक प्रवीण टंडन को बनाया गया है।
झांसी लोकसभा की जिम्मेदारी मनोज राजपूत को
इटावा लोकसभा सुरक्षित से सह प्रभारी बाबा बालकदास पाल को बनाया गया है। वहीं, सह संयोजक पद पर मुकेश यादव को जिम्मेदारी दी गयी है। इसी तरह झांसी लोकसभा का सह प्रभारी मनोज राजपूत और सह संयोजक प्रदीप चौबे को बनाया है। इसी तरह जालौन लोकसभा सुरक्षित से सह प्रभारी शिव नारायण सोनकर, सह संयोजक उद्दयन पालीवाल, बांदा लोकसभा से सह प्रभारी मनोज शुक्ला, सह संयोजक शिव शंकर सिंह, हमीरपुर लोकसभा से सह प्रभारी डॉ. वीके साहू, सह संयोजक मनोज गुप्ता और फतेहपुर लोकसभा सीट से सह प्रभारी सिद्ध गोपाल अहिरवार, सहसंयोजक सुधांशु श्रीवास्तव को बनाया गया।