लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह का फूंका पुतला, डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद में अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर सियासत बहुत ही ज्यादा गरमाई हुई है।
और जगह-जगह अमित शाह को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। इसी को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 पर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकार्ताओं ने अमित शाह का पुतला फूंका गया। वहीं हजरतगंज चौराहे पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा भी किया।
इसके बाद समाजवादी छात्र सभा ईकाई अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी छात्र सभा अमित शाह द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी पर दिया गए अमर्यादित बयान का मुख्य रूप से खण्डन करती है। एनएसयूआई कार्यकर्ता शुभम खरवार एवं सुधांशु राणा का कहना है कि यह देश संविधान से चलेगा ना की मनुवादी ताकतों से मौजूदा सरकार में बैठे लोग से।
और वे यह मत भूले की जिस गद्दी पर बैठे हैं। वह भी संविधान की ही देन है संविधान पर जब भी खतरा आएगी इसी प्रकार क्रांति का बिगुल लगातार बजता रहेगा। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय एनएसयूआई इकाई द्वारा अमित शाह द्वारा दिए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र बयान को लेकर हजरतगंज अंबेडकर प्रतिमा पर अमित शाह के पोस्टर पर कालिख भी लगाया गया।