न्यूज़लिंक हिंदी। एक सर्वे की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, राजधानी लखनऊ में भिखारियों को लेकर कराया गया सर्वे में अब बड़ा खुलासा हुआ है। सर्वे के मुताबिक 63 लाख रुपए रोजाना भीख देते हैं लखनऊ के लोग।
इतना ही सर्वे में यह पता चला की राजधानी लखनऊ में करीब 5312 भिखारी भी हैं। जो भीख मांग कर जीवन यापन भी कर रहे हैं। नगर निगम, समाज कल्याण और डूडा कर रहा यह सर्वे।
मिली जानकारी के अनुसार, भिखारियों की आमदनी को लेकर सर्वे में हुआ खुलासा, 3 हजार तक रोजाना कमा रहे लखनऊ के कई भिखारी भीख की कमाई कमाने में महिलाएं पुरुषों से बनी हुई अव्वल। हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली के हैं ज्यादातर भिखारी निकले हैं।
आगे ये भी पढ़ें : अब 1 नवंबर से बदलेंगे नियम, Airtel Jio Vi और BSNL, अब यूजर्स पर पड़ेगा सीधा असर