Lucknow : भाषा विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू, 23 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

0
127

न्यूज़लिंक हिंदी। लखनऊ के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब दोबारा शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने नियुक्ति के लिए आवेदन लेने भी शुरू कर दिए हैं।

लगभग 116 पदों पर संविदा शिक्षकों के पदों के लिए छह महीने पहले से ही आवेदन मांगे गए थे। करीब 300 आवेदन आए थे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से भर्तियां पूर्ण रूप से लटकी रहीं।

अब फिर विश्वविद्यालय ने संविदा पर निदेशक, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए पूर्ण आवेदन मांगें हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है।

सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए अब भर्तियां की जा रही हैं। दरअसल विवि में नैक की टीम कुछ माह में पूर्ण रूप से आनी है। छात्र-शिक्षक अनुपात अभी ठीक नहीं है, इस कारण आनन-फानन भर्तियां अभी निकाली गई हैं। लगभग 15 विभागों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए करीब 30 पदों पर विज्ञापन अभी तक निकाले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here