न्यूज़लिंक हिंदी। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच चुनावी तापमान भी और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सात चरणों में कुल 80 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। 19 अप्रैल से 1 जून तक अलग अलग तारीखों में वोटिंग होगी।
पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हो चुकी है। 26 मई को दूसरे चरण की वोटिंग अभी होनी है। राजधानी लखनऊ में पांचवें चरण यानी 20 मई को वोटिंग होगी। वोटिंग के दिन शासन के निर्देश पर सभी स्कूल-कॉलेज, प्रतिष्ठान, दफ्तर सभी बंद रहेंगे। लखनऊ में भी 20 मई को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं इस बार 20 मई को वोटिंग की वजह से छुट्टी और 19 को सन्डे की छुट्टी होने के कारण 18 मई से ही समर वीकेशन यानी कि गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो रही है।
सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के मैनेजिंग डॉयरेक्टर अनिल अग्रवाल ने बताया कि 20 मई को वोटिंग के दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। 19 अप्रैल को संडे होने की वजह से छुट्टी रहती है।उन्होंने बताया कि 19-20 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार वोटिंग की वजह से जूनियर क्लास की क्लासेज 18 मई से ही ऑफ हो जाएंगी।
वहीं 9-12 क्लास के छात्र-छात्राओं की वोटिंग वाले दिन छुट्टी रहेगी। अनिल अग्रवाल ने बताया कि 21 अप्रैल को पीटीएम रखा गया है। जिसमें छात्र-छात्राओं के अभिभावक अपना चुनाव निशान दिखाएंगे। जिनके अभिभावन उंगली में वोटिंग का निशान दिखाएंगे उनके बच्चों को नंबर मिलेंगे। इसके बाद बच्चों की क्लास शुरू हो जाएगी।