न्यूज़लिंक हिंदी। बॉलीवुड के दो शानदार सितारे अजय देवगन और आर माधवन एकसाथ सिनेमा के बड़े पर्दे पर आने की तैयारी में जल्द ही लगी हुई हैं। दोनों एकसाथ हॉरर फिल्म ‘शैतान’ में नजर आएंगे, जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
इसी फिल्म ने साउथ सिनेमा की स्टार ज्योतिका भी बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म के पोस्टर के रिलीज के साथ ही चर्चा है कि फिल्म का टीजर को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। आज 24 जनवरी को अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका की फिल्म ‘शैतान’ का फर्स्ल लुक सामने आ चुका है।
फिल्म के लीड कास्ट ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी है कि इस फिल्म का टीजर कल यानी गुरुवार को पूर्ण रूप से रिलीज होने जा रहा है।
हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की कहानी से कोई पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन लीड कास्ट ने अपने कैप्शन से हिंट देने की कोशिश जरूर की है। ‘शैतान’ के फर्स्ट लुक में अजय और माधवन के साथ ज्योतिका भी दिख रही हैं। जहां अजय के चहेरे पर परेशानी की लकीर दिख रही वहीं ज्योतिका घबराई हुई हैं, लेकिन माधवन के फेस पर रहस्यमयी मुस्कान भी दिख रही है।
बता दें कि ‘शैतान’ से ज्योतिका हिन्दी सिनेमा में कमबैक करने जा रही हैं। जियो स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमाम स्टूडियोज इंटरनेशनल की ‘शैतान’ को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक पूर्ण रूप से प्रड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।